Notices - Lalit Narain Tirhut Mahavidyalaya

    Notices

  • Notice for date extended of 12th Admission & Exam Form fill of Intermediate (2023-25)

    सभी इंटरमीडिएट सत्र 2023-2025 के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रपत्र एवं 12th नामांकन दिनांक 19.09.2024 से 24.09.2024 तक महाविद्यालय में भरवाया जाना था, जिसे बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार छात्र हित को ध्यान में रखते हुए दिनांक: 07.10.2024 विस्तारित की जाती है।
  • Notice for Holiday on 24.09.2024 (Senate Election-2024)

    विश्वविद्यालय पत्रांक दिनांक: B/2670 दिनांक: 21.09.2024 के अनुसार सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक: 24.09.2024 को अधिसभा निर्वाचन -2024 के कारण महाविद्यालय बंद रहेगा।
  • Notice for date extended of Auction

    With reference to Notice dated: 12.09.2024, this is to inform you that due to unavoidable reasons, the auction dated 19.09.2024 is postponed and the new auction date is 27.09.2024 at 02:00 PM.
  • Notice for Admission & Exam form fill of 12th Intermediate (2023-25)

    सभी इंटरमीडिएट सत्र 2023-2025 के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रपत्र एवं 12th नामांकन दिनांक 19.09.2024 से 24.09.2024 तक महाविद्यालय में भरवाया जायेगा।
  • Notice for Placement Drive through HCL Tech. on 20.09.2024

    इंटरमीडिएट (सत्र- 2022-24), स्नातक (सत्र-2022-25 एवं 2023-27) एवं (BCA- 2022-25 एवं 2023-26) के सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 20-09.2024 को 10:30 बजे पूर्वाह्न से महाविद्यालय के कमरा सं० 39 में HCL Tech. के द्वारा Placement Drive का आयोजन होना सुनुश्चित है। इस आयोजन में सभी छात्र एवं छात्राएं भाग लेकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
  • Notice for Auction in College Campus

    Notice for Auction in College Campus
  • Google Form for Academic Bank of Credits (Submit Your ABC ID/APAAR ID Number) Only For Students

    https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfjNfWbFtXC95d6cp32Fgq-KPXrbp_St7NeLY8Io7n2lwXAJQ/viewform
  • Notice for account opening of ABC

    सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में ABC हेतु Training Session का आयोजन दिनांक 10.09.2024 से 12.09.2024 तक किया गया है जिसमें सभी छात्र/छात्राएं अपने आधार कार्ड एवं उससे Linked Mobile No. अवश्य लेकर आयें। अपना ABC ID प्राप्त कर महाविद्यालय में जमा करें अन्यथा उनका मार्कशीट निर्गत नहीं किया जायेगा।
  • Traning Program on Academic Bank Of Credit

    सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है की एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के लिए आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर अपना ABC Number प्राप्त कर महाविद्यालय में जमा करें।
    #इसे अतिआवश्यक समझें ABC नंबर नही होने पर मार्कशीट प्राप्ति में कठिनाई होगी।
  • Examination Programme of T.D.C. Part-3rd Exam, 2024

    Examination Programme of T.D.C. Part-3rd Exam, 2024